2जीडब्ल्यूपीएच3-प्रेसवार्ता करते विनय चंद्रवंशी व अन्य गढ़वा. अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा के जिलाध्यक्ष विनय चंद्रवंशी ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता कर कहा कि शंभु चंद्रवंशी व अजय वर्मा चंद्रवंशी महासभा के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं. ऐसे में राजद व कांग्रेस परदे के पीछे से अपना खेल खेलना बंद करे. यह आपसी विवाद है, इसे मिल-बैठ कर सुलझा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि महासभा द्वारा 30 व 31 मई को आयोजित महाअधिवेशन में शंभु चंद्रवंशी व अजय वर्मा ने पहुंच कर कार्यक्रम को बाधित करने का कार्य किया. उनके साथ किसी भी तरह की कोई मारपीट नहीं की गयी है. शंभु चंद्रवंशी अपने दल के बड़े नेताओं के बहकावे में आकर इस तरह की ओछी हरकत कर रहे हैं. उनका अन्य दलों से आग्रह है कि इस तरह के मामले को राजनीतिक रंग न दें, नहीं तो बाध्य होकर चंद्रवंशी महासभा आनेवाले चुनाव में वैसे दलों का सामूहिक बहिष्कार करने के लिये बाध्य होगा. उन्होंने कहा कि बिहार से आये डॉ पे्रम कुमार के गुट द्वारा कार्यक्रम में व्यवधान डालने का असफल प्रयास किया गया. प्रेसवार्ता में जिला उपाध्यक्ष सोबरन चंद्रवंशी, जिला सचिव भागीरथी चंद्रवंशी व उमेश चंद्रवंशी, युवा जिलाध्यक्ष आलोक चंद्रवंशी, नगरऊंटारी के अनुमंडल अध्यक्ष महेंद्र चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी, पवन चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
2…शंभु व अजय महासभा के सदस्य नहीं : विनय
2जीडब्ल्यूपीएच3-प्रेसवार्ता करते विनय चंद्रवंशी व अन्य गढ़वा. अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा के जिलाध्यक्ष विनय चंद्रवंशी ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता कर कहा कि शंभु चंद्रवंशी व अजय वर्मा चंद्रवंशी महासभा के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं. ऐसे में राजद व कांग्रेस परदे के पीछे से अपना खेल खेलना बंद करे. यह आपसी विवाद है, इसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement