कर्मचारी की वेतन निकासी पर रोक लगायी

पंचायत समिति की बैठक में लिया गया निर्णय केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के लोहरगाड़ा पंचायत के मेरौनी मवि में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शारदा देवी की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें पूर्व की जनता दरबार से आये दाखिल खारिज का निपटारा नहीं करने पर कर्मचारी दिलीप बैठा का वेतन अगले आदेश तक के लिये रोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

पंचायत समिति की बैठक में लिया गया निर्णय केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के लोहरगाड़ा पंचायत के मेरौनी मवि में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शारदा देवी की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें पूर्व की जनता दरबार से आये दाखिल खारिज का निपटारा नहीं करने पर कर्मचारी दिलीप बैठा का वेतन अगले आदेश तक के लिये रोक दिया गया तथा रोस्टर पंचायत समिति में केतार मुखिया विक्रमा सिंह व लोहरगाड़ा मुखिया विनय तिवारी क ो मनोनीत किया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पूर्व में बनाये गये पोशाक वितरण के निगरानी समिति के बिना भुगतान करने पर उनके विरूद्ध जिला में शिकायत करने, पाचाडुमर पंचायत में 13 वें वित्त की सभी योजनाओं की जांच के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मराज सिंह व जनसेवक गौतम कु मार को नियुक्त कर पांच दिनों के अंदर प्रतिवेदन देने, सीआइ परमेश्वर राम को केतार प्रखंड के कर्मचारी का प्रभार देने तथा अनुपस्थित बिजली के विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण बैंक, वनपाल, पोस्टमास्टर आदि से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुलाई गुप्ता, उप प्रमुख कमला देवी, बीडीओ शशिभूषण वर्मा, बीपीओ धमेंर्ंद्र कुमार, संतोष दूबे, नाजिर राम, विजय राम, बीसीओ नवल किशोर श्रीवास्तव, जेइ भरत प्रसाद, मुखिया विनय तिवारी, विक्रमा सिंह, बीडीसी रंजीत कुमार, लीलावती देवी,उप मुखिया प्रमिला देवी, प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद, पंचायत सेवक जयराम पासवान व सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे.२

Next Article

Exit mobile version