मंत्री पर आरोप राजनीति से प्रेरित : प्रेमानंद

3जीडब्ल्यूपीएच4- पत्रकार वार्ता करते प्रेमानंद त्रिपाठी व अन्य मझिआंव (गढ़वा). भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रेमानंद त्रिपाठी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी पर मारपीट करने एवं उनके खिलाफ बयानबाजी को राजनीति से प्रेरित बताया है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि रामचंद्र चंद्रवंशी की लोकप्रियता से घबरा कर उनके कुछ पुराने प्रतिद्वंद्वी मनगढ़ंत आरोप लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

3जीडब्ल्यूपीएच4- पत्रकार वार्ता करते प्रेमानंद त्रिपाठी व अन्य मझिआंव (गढ़वा). भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रेमानंद त्रिपाठी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी पर मारपीट करने एवं उनके खिलाफ बयानबाजी को राजनीति से प्रेरित बताया है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि रामचंद्र चंद्रवंशी की लोकप्रियता से घबरा कर उनके कुछ पुराने प्रतिद्वंद्वी मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. इसमें वही लोग शामिल हैं, जिनका न तो कोई जनाधार है और न अपना वजूद. वे लोग दूसरे के इशारे पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. श्री त्रिपाठी ने चेतावनी दी कि ऐसे लोग रामचंद्र चंद्रवंशी के खिलाफ बयानबाजी बंद करें, अन्यथा भाजपा उनका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आंदोलन पर उतरेगी. प्रेस वार्ता में मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, संजय कमलापुरी, रवींद्र जायसवाल एवं उमेश सोनी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version