लड़की लापता, थाने में रपट
गढ़वा. गढ़वा थाना के अचला नावाडीह निवासी रामचंद्र राम ने गढ़वा थाने में आवेदन देकर अपनी 11 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी उर्फ छोटी कुमारी को गायब हो जाने की सूचना दी है. आवेदन में राजेंद्र राम ने कहा है कि बुधवार को उनकी पुत्री पिंकी अपनी मां के साथ गढ़वा बाजार करने के लिए जा […]
गढ़वा. गढ़वा थाना के अचला नावाडीह निवासी रामचंद्र राम ने गढ़वा थाने में आवेदन देकर अपनी 11 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी उर्फ छोटी कुमारी को गायब हो जाने की सूचना दी है. आवेदन में राजेंद्र राम ने कहा है कि बुधवार को उनकी पुत्री पिंकी अपनी मां के साथ गढ़वा बाजार करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान दानरो नदी पार होने के बाद दोपहर करीब 12 बजे वह मां से बिछुड़ गयी. इसके बाद उन्होंने उसकी काफी खोजबीन करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली. उसने थाना प्रभारी से अपनी पुत्री की खोज कराने का आग्रह किया है. साथ ही उसन ेसूचना मिलने पर उसके मोबाइल (8434734418) पर जानकारी देने की अपील की है.