ओके….छह महीने से बंद है आंगनबाड़ी केंद्र
बच्चों व महिलाओं को नहीं मिल रहा है लाभ4जीडब्ल्यूपीएच6- बंद पड़ा आंगनबाड़ी केंद्र डंडई(गढ़वा). बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति यहां काफी दयनीय है. प्रखंड मुख्यालय में पांच आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिनमें से अधिकांश के अक्सर बंद रहने की शिकायत रहती है. प्रखंड मुख्यालय के बैगा टोला आंगनबाड़ी […]
बच्चों व महिलाओं को नहीं मिल रहा है लाभ4जीडब्ल्यूपीएच6- बंद पड़ा आंगनबाड़ी केंद्र डंडई(गढ़वा). बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति यहां काफी दयनीय है. प्रखंड मुख्यालय में पांच आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिनमें से अधिकांश के अक्सर बंद रहने की शिकायत रहती है. प्रखंड मुख्यालय के बैगा टोला आंगनबाड़ी केंद्र के विषय में ग्रामीणों का आरोप है कि यह आंगनबाड़ी कभी खुलता ही नहीं है. उक्त टोला के दुबराज बैगा, जमेदार बैगा, सकेंद्र बैगा, मोबारक अंसारी, शैलेंद्र मेहता, मंजूर अंसारी आदि ने कहा कि पिछले छह महीने से इस आंगनबाड़ी कें द्र का ताला नहीं खुला है. वे लोग इसकी शिकायत पहले अधिकारियों को दिये थे. आठ महीना पहले जब अधिकारियों ने इसकी जांच की थी, तो उस समय भी बंद पाया गया था. इसके बाद भी यहां की सेविका पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुलने के कारण उनके बच्चों व महिलाआंे को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. जांच की जायेगी : बीडीओ इस संबंध में बीडीओ अमित कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है. इसकी जांच की जायेगी. यदि कें द्र बंद पाया गया, तो संबंधित सेविका पर कार्रवाई की जायेगी.