799 पदों पर होगी शिक्षकों की बहाली

गढ़वा. गढ़वा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को इससे संबंधित विज्ञापन प्रकाशित किये जायेंगे. गढ़वा जिले में प्राथमिक शिक्षक (पहली कक्षा से पांचवीं तक के लिए) के 799 पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किये जायेंगे. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

गढ़वा. गढ़वा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को इससे संबंधित विज्ञापन प्रकाशित किये जायेंगे. गढ़वा जिले में प्राथमिक शिक्षक (पहली कक्षा से पांचवीं तक के लिए) के 799 पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किये जायेंगे. इसमें उर्दू कोटि में 281 पद तथा सामान्य में 518 पद हैं. सामान्य के 518 पदों में से 319 अनारक्षित, अजा-92, अजजा 77 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 30 पद हैं. जबकि उर्दू कोटि में 126 अनारक्षित, 75 अजा, 49 अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग 15 तथा पिछड़ा वर्ग 16 पद शामिल हैं. पूरे पद में पारा शिक्षकों को 50 प्रतिशत तथा महिलाओं को भी 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है. आरडीडीइ खगेंद्र कुमार ने गुरुवार को गढ़वा पहुंच कर शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर चल रही तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम व जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार के साथ बैठक की तथा नियुक्ति से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि 10 जून तक मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए भी विज्ञापन प्रकाशित किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version