1…अधिक मूल्य पर बेची जा रही है शराब
शिकायत मिलने पर निरीक्षक ने निरीक्षण किया 4जीडब्ल्यूपीएच10-सहिजना मोड़ स्थित विदेशी शराब दुकान, जहां निरीक्षण किया गया प्रतिनिधि, गढ़वा. भवनाथपुर के विधायक प्रतिनिधि सह नौसंमो के जिलाध्यक्ष बबलू पटवा की शिकायत पर गुरुवार को मद्य निषेध विभाग द्वारा शहर के रंका मोड़ स्थित विदेशी शराब दुकान में विभाग के निरीक्षक ने औचक निरीक्षण किया. इसमें […]
शिकायत मिलने पर निरीक्षक ने निरीक्षण किया 4जीडब्ल्यूपीएच10-सहिजना मोड़ स्थित विदेशी शराब दुकान, जहां निरीक्षण किया गया प्रतिनिधि, गढ़वा. भवनाथपुर के विधायक प्रतिनिधि सह नौसंमो के जिलाध्यक्ष बबलू पटवा की शिकायत पर गुरुवार को मद्य निषेध विभाग द्वारा शहर के रंका मोड़ स्थित विदेशी शराब दुकान में विभाग के निरीक्षक ने औचक निरीक्षण किया. इसमें शहर के सहिजना मोड़ स्थित नंबर दो अनुज्ञप्तिधारी राजा राम प्रसाद के दुकान में शराब की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक पर किये जाने की पुष्टि की गयी. इस मौके पर उत्पाद निरीक्षक द्वारा विक्रेता से कागजात की मांग किये जाने पर उन्होंने दिखाने से इनकार किया और कहा कि कागजात मैनेजर ने रखा है और वे खाना खाने गये हैं. रजिस्टर के अभाव में स्टॉक का मिलान नहीं हो सका. दुकान में छोटे अक्षर में मूल्य तालिका लिखा पाया गया. इस दौरान किंगफिशर नामक 500 एमएल केन बियर का अंकित मूल्य 59 के जगह पर 79 रुपया लिया गया. पूछने पर दुकानदार ने बताया कि यह पुराना स्टॉक का बियर है, जो उन्हें नये दाम पर मिला है. इसलिए वे 79 रुपये में बेच रहे हैं. उत्पाद निरीक्षक ने अपने रिपोर्ट में रजिस्टर का नहीं पाया जाना, मूल्य तालिका छोटे अक्षर में पाया जाना व अनुमोदित विक्रे ता का न होना बताया है.