दो दिन में तीन की मौत
कांडी(गढ़वा). कांडी थाना क्षेत्र में विगत दो दिनों के अंदर अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगांे की मौत हो गयी. ग्राम जमवा निवासी जगदीश मेहता के 25 वर्षीय पुत्र धमेंर्द्र कुमार मेहता की मौत जहरीले पदार्थ खाने से हो गयी. मृतक धर्मेंद कुमार ने गुरुवार की शाम अपने परिजनों से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया. […]
कांडी(गढ़वा). कांडी थाना क्षेत्र में विगत दो दिनों के अंदर अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगांे की मौत हो गयी. ग्राम जमवा निवासी जगदीश मेहता के 25 वर्षीय पुत्र धमेंर्द्र कुमार मेहता की मौत जहरीले पदार्थ खाने से हो गयी. मृतक धर्मेंद कुमार ने गुरुवार की शाम अपने परिजनों से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया. गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल गढ़वा में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. दूसरी घटना में चोका निवासी सुनर साव के 30 वर्षीय पुत्र राजू साव की मौत कैं सर से हो गयी. जबकि ग्राम सेमौरा निवासी शिवचरण चंद्रवंशी की पत्नी की मौत पेट दर्द से हो गयी. इस घटना को लेकर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे उर्फ बड़ू दुबे ने मृतक के घर जाकर सांत्वना दिया और सरकारी प्रावधान के तहत लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.