टीपीसी सदस्य नेजाम का भाई हिरासत में

नेजाम के परिजनों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप 5जीडब्ल्यूपीएच6- अपने घर के पास जानकारी देते नेजाम के माता-पिता मझिआंव(गढ़वा). बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव स्थित टीपीसी के सदस्य नेजाम अंसारी के घर से बरडीहा पुलिस ने उसके भाई मुबारक असंारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. नेजाम के पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

नेजाम के परिजनों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप 5जीडब्ल्यूपीएच6- अपने घर के पास जानकारी देते नेजाम के माता-पिता मझिआंव(गढ़वा). बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव स्थित टीपीसी के सदस्य नेजाम अंसारी के घर से बरडीहा पुलिस ने उसके भाई मुबारक असंारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. नेजाम के पिता खत्ताब शेख व मां वसीमा बीबी वे बरडीहा पुलिस पर आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह सात-आठ बजे पुलिस उनके घर पहंुची और उन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया. साथ ही मुबाकर हुसैन को पुलिस अपने साथ ले गयी और अपना गुस्सा नेजाम अंसारी के निर्माणाधीन घर पर भी उतारा. निर्माणाधीन घर को तोड़ने का प्रयास किया और मुबारक और नेजाम की पत्नी के बारे में पूछताछ की. नेजाम के माता-पिता ने बताया कि नेजाम अपराधी है, तो पुलिस उसको पकड़े. उनलोगों क ो क्यों तंग किया जा रहा है. इधर टीपीसी के सदस्य नेजाम अंसारी ने प्रभात खबर कार्यालय को फोन करके बताया कि यदि वह उग्रवादी है, तो उसकी पत्नी व परिवार वालों को पुलिस क्यों परेशान कर रही है. उनका क्या कसूर है. उसने कहा कि पुलिस के ज्यादती के विरुद्ध वह न्यायालय में जायेगा. दुर्व्यवहार नहीं किया : थाना प्रभारीबरडीहा के थाना प्रभारी प्रकाश कु मार रजक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस नेजाम को खोजने उसके घर गयी थी. पूछताछ के लिए उसके भाई को लाया गया है. किसी के साथ कोई भी दुर्व्यवहार नहीं किया गया है. आरोप सरासर गलत है.

Next Article

Exit mobile version