पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया
पर्यावरण दिवस पर गायत्री परिवार की पहल5जीडब्लूपीएच1-पौधों की सुरक्षा का संकल्प लेते ग्रामीणगढ़वा. गायत्री परिवार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चिनिया रोड में लगाये गये पेड़ को रक्षा करने का संकल्प लिया गया. इसको लेकर गायत्री परिवार की युवा मंडल इकाई ने सड़क किनारे लगाये गये सभी पौधों पर जागरूकता से […]
पर्यावरण दिवस पर गायत्री परिवार की पहल5जीडब्लूपीएच1-पौधों की सुरक्षा का संकल्प लेते ग्रामीणगढ़वा. गायत्री परिवार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चिनिया रोड में लगाये गये पेड़ को रक्षा करने का संकल्प लिया गया. इसको लेकर गायत्री परिवार की युवा मंडल इकाई ने सड़क किनारे लगाये गये सभी पौधों पर जागरूकता से संबंधित संबंधित स्टिकर लगाया. कार्यक्रम की शुरुआत कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक चंद्रवंशी, समाजसेवी विजय कुमार केसरी, कृत्यानंद श्रीवास्तव, डॉ पातंजलि केसरी व गायत्री परिवार के दिलीप कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से पौधों पर स्टिकर लगा कर किया. वृक्ष बचाओ नामक कार्यक्रम में बोलते हुए अशोक चंद्रवंशी ने गायत्री परिवार की इस पहल की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि इस प्रयास में उनका पूरा पंचायत गायत्री परिवार के साथ है. जायंट्स इंटरनेशनल के स्पेशल कमेटी सदस्य विजय केसरी ने कहा कि पेड़ से जीवन जुड़ा हुआ है. सृजन कला मंच के अध्यक्ष डॉ पातंजलि केसरी ने कहा कि पेड़ के कटने के कारण पर्यावरण संकट उत्पन्न हुआ है. हमें पेड़ बचाने के प्रति जागरूक होना चाहिए. इस मौके पर अरुण पांडेय, दिलीप तिवारी, डॉ अखिलेश कुशवाहा, राजेश कुमार दुबे, प्रभुशरण प्रजापति, अरुण प्रजापति सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे.