1…सम्मानित हुए 35 रक्तदाता(फोटो)

21जीडब्ल्यूपीएच32- पुरस्कृत करते सीएस डॉ आरएनएस दिवाकर गढ़वा. झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण ने गढ़वा के 35 नियमित रक्तदाताओं को पुरस्कृत किया. रविवार को स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में एक समारोह आयोजित कर मुख्य अतिथि डॉ आरएनएस दिवाकर के हाथों सभी रक्तदाताओं क ो मोमंेटो व प्रमाण पत्र दिये गये. इस मौके पर डॉ राम विनोद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 8:06 PM

21जीडब्ल्यूपीएच32- पुरस्कृत करते सीएस डॉ आरएनएस दिवाकर गढ़वा. झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण ने गढ़वा के 35 नियमित रक्तदाताओं को पुरस्कृत किया. रविवार को स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में एक समारोह आयोजित कर मुख्य अतिथि डॉ आरएनएस दिवाकर के हाथों सभी रक्तदाताओं क ो मोमंेटो व प्रमाण पत्र दिये गये. इस मौके पर डॉ राम विनोद, रेडक्रॉस सोसाइटी के ब्लड डोनेशन चेयरमैन कृत्यानंद श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित थे. जिन्हेंं पुरस्कृत किया गया विवेक कुमार केसरी, ओमप्रकाश, डॉ अभिनीत विश्वास, दिव्यप्रकाश शुक्ला, विनय कांस्यकार, प्रशांत कुमार, रमन केसरी, विनीता आनंद, अंजना केसरी, विकास गोस्वामी, कंचन कुमार साहू, गोपाल सोनी, चंदन केसरी, दशरथ कोरवा, सुनील कु मार सोनी, राहुल केसरी, रवि कु मार साहू, देव कुमार, गोपाल प्रसाद गुप्ता, सतीश पांडेय, विरेंद्र गुप्ता, संजय ठाकुर, हेमंेद्र सिंह, विनय कुमार सिंह, राजकुमार, रामनाथ मिंज, अमित शुक्ला, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, आकाश सोनी, राहुल सोनी, राजीव रंजन अग्रवाल, आलोक कुमार कश्यप, विवेक केसरी व मनीष कुमार केसरी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version