75 हजार का मुफ्त बीमा देगी कंपनी

गढ़वा : लाफार्ज कंपनी ने चिनिया रोड स्थित अग्रसेन ट्रेडर्स के परिसर में गुरुवार को राजमिस्त्री सम्मेलन का आयोजन किया. सेमिनार में कंपनी के तकनीकी अधिकारी विश्वजीत तिवारी व जोन के सेल्स अधिकारी साकेत मिश्र तथा विवेक मिश्र द्वारा कंपनी के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 3:16 AM

गढ़वा : लाफार्ज कंपनी ने चिनिया रोड स्थित अग्रसेन ट्रेडर्स के परिसर में गुरुवार को राजमिस्त्री सम्मेलन का आयोजन किया. सेमिनार में कंपनी के तकनीकी अधिकारी विश्वजीत तिवारी जोन के सेल्स अधिकारी साकेत मिश्र तथा विवेक मिश्र द्वारा कंपनी के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.

इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि घर का निर्माण कार्य आसान है. लेकिन उसमें बरती जानेवाली सावधानी सुरक्षा बड़ी बात है. क्योंकि मकान रोजरोज नहीं बनते. इसलिए बेसिक जानकारी होना आवश्यक है.

इस मौके पर कंपनी के अभियंता ने बताया कि लाफार्ज कंपनी विशेष रूप से राजमिस्त्रियों को 75 हजार रुपये की जनश्री बीमा योजना लायी है, जो उन्हें नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा. सम्मेलन में श्री अग्रसेन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर विनोद शंकर अग्रवाल भी उपस्थित थे.

जबकि 100 राज्यमिस्त्रियों ने सम्मेलन में भाग लिया. इनमें लखन प्रजापति, वासुदेव शर्मा, अजय प्रजापति, फरजान अंसारी, इस्माइल अंसारी, आफताब आलम, हरिशंकर विश्वकर्मा, शौकत अंसारी, करीब अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version