3….समाहरणालय में कामकाज बंद

22जीडब्ल्यूपीएच2-कलमबंद हड़ताल पर समाहरणालयकर्मी गढ़वा. कैशियर जयनील पांडेय की हत्या के विरोध में समाहरणालय के कर्मियों ने सोमवार को एक दिन का कलमबंद हड़ताल किया. इस दौरान कर्मी कार्यालय पहुंचे, लेकिन फाइलों का मूवमेंट नहीं किया. इस आंदोलन में अनुसचिवीय कर्मचारी संघ व अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर कर्मियों ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 7:04 PM

22जीडब्ल्यूपीएच2-कलमबंद हड़ताल पर समाहरणालयकर्मी गढ़वा. कैशियर जयनील पांडेय की हत्या के विरोध में समाहरणालय के कर्मियों ने सोमवार को एक दिन का कलमबंद हड़ताल किया. इस दौरान कर्मी कार्यालय पहुंचे, लेकिन फाइलों का मूवमेंट नहीं किया. इस आंदोलन में अनुसचिवीय कर्मचारी संघ व अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर कर्मियों ने कहा कि कैशियर जयनील पांडेय की हत्या से वे काफी मर्माहत हैं और अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटना काफी निंदनीय है. वे कलमबंद हड़ताल के माध्यम से अपराधियों को गिरफ्तार करने व उन्हें सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस अवसर पर अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष त्रिगुण स्वामी पांडेय, विरेंद्र सिंह, रघुवीर कौशिक, धीरज पुरी, लव कुमार, प्रदीप कुमार, कुमार गौरव, रामनाथ भगत, अरविंद सिंह, कृष्णा राउत, राकेश सिंह, बिरजू चौधरी, कलेंद्र प्रजापति, अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजीव दुबे आदि ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version