2….बिशुनपुरा बाजार भी बंद रहा
22जीडब्ल्यूपीएच3-बिशुनपुरा के सभी दुकान बंद थेबिशुनपुरा(गढ़वा). कैशियर जयनील पांडेय के शव महुली पहुंचते ही उनके गृह प्रखंड बिशुनपुरा में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वनांचल ग्रामीण बैंक की बिशुनपुरा शाखा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहले से ही बंद था. व्यवसायियों ने भी अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, कुंदन चौरसिया, अनु […]
22जीडब्ल्यूपीएच3-बिशुनपुरा के सभी दुकान बंद थेबिशुनपुरा(गढ़वा). कैशियर जयनील पांडेय के शव महुली पहुंचते ही उनके गृह प्रखंड बिशुनपुरा में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वनांचल ग्रामीण बैंक की बिशुनपुरा शाखा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहले से ही बंद था. व्यवसायियों ने भी अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, कुंदन चौरसिया, अनु गुप्ता सहित काफी संख्या में व्यवसायियों आदि ने बताया कि कैशियर के अपहरण कर हत्या की घटना काफी दुखद है. उन्होंने इस घटना के सभी दोषियों क ो शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने तथा प्रशासन से कैशियर के परिजनों को सहायता दिलाने की मांग की.