आजसू ने संकल्प दिवस मनाया
गढ़वा. आजसू पार्टी के 30 वें स्थापना दिवस के मौके पर स्थानीय कनहर भवन में आजसू नेताओं ने बैठक कर संकल्प दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला संयोजक सूरज कुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में सूरज गुप्ता ने कहा कि संघर्ष और बलिदान की बदौलत आजसू पार्टी ने […]
गढ़वा. आजसू पार्टी के 30 वें स्थापना दिवस के मौके पर स्थानीय कनहर भवन में आजसू नेताओं ने बैठक कर संकल्प दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला संयोजक सूरज कुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में सूरज गुप्ता ने कहा कि संघर्ष और बलिदान की बदौलत आजसू पार्टी ने लड़ाई लड़ कर झारखंड राज्य का निर्माण कराया. श्री गुप्ता ने कहा कि आजसू जिन उद्देश्यों को लेकर अलग राज्य की लड़ाई लड़ी, वह आज भी अधूरा है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृृृृृत्व में ही मजदूर-किसान व युवाओं को उनका हक मिल सकता है. उन्होंने कहा कि आज कार्यकर्ता संकल्प लें कि पार्टी के नीति व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में वे अपना योगदान देंगे. छात्र नेता अनिमेष रत्न ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा, तभी पार्टी मजबूत होगी. इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद केसरी, उमेश कश्यप, मनोज गुप्ता, योगेंद्र राम, बसंत पासवान, रामप्रवेश विंद, अनिल चौहान, अरुण चंद्रवंशी, मिथिलेश चौधरी, जितेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे.