सुदेश के सपनों को पूरा करेंगे : रविंद्र
गढ़वा. आजसू के जिला कार्यालय में भी आजसू के 30 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सचिव सत्यनारायण यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 22 जून 1986 को पार्टी का गठन किया गया था. […]
गढ़वा. आजसू के जिला कार्यालय में भी आजसू के 30 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सचिव सत्यनारायण यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 22 जून 1986 को पार्टी का गठन किया गया था. वक्ताओं ने कहा कि आजसू के कार्यकर्ता तन-मन से गरीबों की सेवा को तत्पर हैं और सुदेश महतो के सपनों को हर हाल में पूरा करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य गुप्तेश्वर ठाकुर, गोपाल प्रसाद, किसान प्रकोष्ठ के विजय मेहता, छात्र संघ के रविंद्रनाथ ठाकुर, रामा शंकर ब्रेजियर, भरत मेहता, अब्दुल मन्नान, अजय सिंह, अजय चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.