सुरक्षा की गुहार लगायी
केतार(गढ़वा). केतार थाना के ताली गांव निवासी रामभाग साव ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगरऊंटारी को आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में उन्हांेने कहा है कि गांव के ही बालेश्वर साव, सुदीप साव, कमलेश साव, सोनू साव, देवकी साव, मलुकी साव तथा रामअवध साव ने उनके नवनर्मित […]
केतार(गढ़वा). केतार थाना के ताली गांव निवासी रामभाग साव ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगरऊंटारी को आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में उन्हांेने कहा है कि गांव के ही बालेश्वर साव, सुदीप साव, कमलेश साव, सोनू साव, देवकी साव, मलुकी साव तथा रामअवध साव ने उनके नवनर्मित मकान को ढाह दिया तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.