सड़क दुर्घटना में मौत
रमना(गढ़वा). रमना प्रखंड अंतर्गत बहियारखुर्द निवासी अशोक प्रसाद देव(45) की मौत बोलेरो दुर्घटना में हो गयी. वहीं डंडई प्रखंड के सोनेहरा निवासी मनदीप प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार अशोक प्रसाद देव मनदीप प्रजापति के साथ स्वयं गाड़ी चला कर दुद्धी […]
रमना(गढ़वा). रमना प्रखंड अंतर्गत बहियारखुर्द निवासी अशोक प्रसाद देव(45) की मौत बोलेरो दुर्घटना में हो गयी. वहीं डंडई प्रखंड के सोनेहरा निवासी मनदीप प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार अशोक प्रसाद देव मनदीप प्रजापति के साथ स्वयं गाड़ी चला कर दुद्धी जा रहे थे. इसी क्रम में राजखाड़ गांव के पास जीप असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी. इससे मौके पर ही अशोक प्रसाद देव की मौत हो गयी.