जी…बैंककर्मियों को मिलेगी सुरक्षा : एसपी

एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बैंककर्मियों व थाना प्रभारियेां के साथ बैठक की फोटो गढवा5… गढ़वा. पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बुधवार को जिले भर के बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं थाना प्रभारियों के साथ संयुक्त बैठक की. बैठक में उन्होंने कैशियर जयनील पांडेय की हत्या पर दुख जताया तथा बैंककर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:04 PM

एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बैंककर्मियों व थाना प्रभारियेां के साथ बैठक की फोटो गढवा5… गढ़वा. पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बुधवार को जिले भर के बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं थाना प्रभारियों के साथ संयुक्त बैठक की. बैठक में उन्होंने कैशियर जयनील पांडेय की हत्या पर दुख जताया तथा बैंककर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन माह पर वे स्वयं सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक करेंगे और उनकी एवं बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. जबकि सभी थाना प्रभारी भी प्रत्येक महीने बैंकर्स के साथ बैठक अपने यहां करेंगे. एसपी ने बैंककर्मियों को थाना प्रभारी के संपर्क में बने रहने को कहा. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का संदेह होने पर तुरंत उन्हें या संबंधित थाना प्रभारी को सूचना दी जाये. एसपी ने बैंककर्मियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही जयनील पांडेय के अपहरण व हत्या में शामिल सभी अपराधी पकड़ लिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version