फ्लैयर….परिसदन भवन में महिला आयोग के जनसुनवाई में
हेडिंग़…25 मामले निबटाये गये25जीडब्ल्यूपीएच1-जनसुनवाई करती महुआ मांझीगढ़वा. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ मांझी ने गुरुवार को यहां जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया. परिसदन भवन में इस दौरान कुल 25 मामलों की जनसुनवाई की गयी. इसमें सर्वाधिक मामले महिला प्रताड़ना व घरेलू हिंसा से संबंधित थे. इनमें से 15 ऐसे मामले थे, जो पूर्व […]
हेडिंग़…25 मामले निबटाये गये25जीडब्ल्यूपीएच1-जनसुनवाई करती महुआ मांझीगढ़वा. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ मांझी ने गुरुवार को यहां जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया. परिसदन भवन में इस दौरान कुल 25 मामलों की जनसुनवाई की गयी. इसमें सर्वाधिक मामले महिला प्रताड़ना व घरेलू हिंसा से संबंधित थे. इनमें से 15 ऐसे मामले थे, जो पूर्व में ही राज्य महिला आयोग के कार्यालय में दर्ज कराये गये थे. जबकि 10 नये मामलों की सुनवाई की गयी. इस मौके पर अध्यक्ष श्रीमती मांझी ने एसपी प्रियदर्शी आलोक व थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में महिला प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, हत्या, दहेज प्रताड़ना, डायन बिसाही आदि से जुड़े मामलों को प्राथमिकता सूची में रखते हुए निबटायें. साथ ही इस बात का पूरा ख्याल रखें कि किसी भी महिला के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार व हिंसा आदि की घटनाएं घटित न हो. इस अवसर पर महिला आयोग के अवर सचिव चंद्रशेखर झा, महिला आयोग की सदस्य किरण कुमारी, आप्त सचिव रानी कस्तूरी सहित समाज कल्याण पदाधिकारी देवेंद्रनाथ सिंह, सिविल सर्जन आरएनएस दिवाकर, सीडीपीओ नीता चौहान, अर्चना सिन्हा, थाना प्रभारी निरंजन कुमार, चंद्रमणि भारती, अनिल सिन्हा आदि उपस्थित थे.