ओके……अनुपस्थित पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई
आयुक्त ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया25जीडब्ल्यूपीएच7-मेराल प्रखंड कार्यालय मंे जानकारी लेते आयुक्त मेराल(गढ़वा). पलामू प्रमंडल के आयुक्त जेपी लकड़ा ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हांेने चल रहे निर्वाचन प्रपत्र, मतदाता सूची व विखंडीकरण कार्य की जानकारी ली. मौके पर उपस्थित जेपीएस पंकज तिवारी को निर्देश दिया […]
आयुक्त ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया25जीडब्ल्यूपीएच7-मेराल प्रखंड कार्यालय मंे जानकारी लेते आयुक्त मेराल(गढ़वा). पलामू प्रमंडल के आयुक्त जेपी लकड़ा ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हांेने चल रहे निर्वाचन प्रपत्र, मतदाता सूची व विखंडीकरण कार्य की जानकारी ली. मौके पर उपस्थित जेपीएस पंकज तिवारी को निर्देश दिया कि 19 मार्च 2015 की मतदाता सूची को आधार मानते हुए पंचायत चुनाव कराना सुनिश्चित क रें. श्री लकड़ा ने कहा कि मतदाता सूची में यदि एक ही परिवार के लोगों का नाम अलग-अलग वार्ड में हो गया है, तो उसे एक ही जगह करें. उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को मतदाता सूची विखंडीकरण का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. आयुक्त ने निर्देश दिया कि एक ही व्यक्ति का दो जगह मतदाता सूची में नाम नहीं होना चाहिए. निरीक्षण के दौरान मेराल प्रखंड व अंचल कार्यालय के कई कर्मी गायब पाये गये. आयुक्त ने बताया कि सबों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.