स्थानांतरण के खिलाफ हंगामा

गढ़वा : गढ़वा मंडल कारा से कैदियों के अन्यत्र जेल में स्थानांतरण को लेकर शुक्रवार को कैदियों ने हंगामा किया. काफी मशक्कत करने के बाद कैदियों को किसी तरह शांत किया गया. समाचार के अनुसार गढ़वा मंडल कारा से लगभग 16 कैदियों को स्थानांतरण किया जा रहा है. इसमें से चार कैदी विकास दुबे, बबलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

गढ़वा : गढ़वा मंडल कारा से कैदियों के अन्यत्र जेल में स्थानांतरण को लेकर शुक्रवार को कैदियों ने हंगामा किया. काफी मशक्कत करने के बाद कैदियों को किसी तरह शांत किया गया. समाचार के अनुसार गढ़वा मंडल कारा से लगभग 16 कैदियों को स्थानांतरण किया जा रहा है.

इसमें से चार कैदी विकास दुबे, बबलू दुबे, माले नेता ताहिर अंसारी तथा भाकपा माओवादी नेता राम इकबाल पाल को स्थानांतरित किये जाने को लेकर सुबह साढ़े चार बजे से ही कैदियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया.

जेल परिसर में कैदियों को ले जाने के लिए वाहन लाये जाने की सूचना मिलते ही कैदियों ने जेल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. बाद में प्रभारी कारा अधीक्षक प्रमोद कुमार झा ने पहुंच कर कैदियों को शांत करने का प्रयास किया.

कैदी इस बात से गुस्से में थे कि उन्हें यह भी नहीं बताया जा रहा है कि उन्हें कहां भेजा जा रहा है. कैदियों ने जेल प्रशासन को चेतावनी दी कि उनके साथ जबरदस्ती की गयी, तो वे पुन: सामूहिक भूख हड़ताल शुरू कर देंगे.

* जेल से स्थानांतरित हो रहे हैं कई कैदी
* कुख्यात अपराधी विकास दुबे, माले नेता ताहिर अंसारी व माओवादी नेता इकबाल पाल भी हैं इसमें शामिल

Next Article

Exit mobile version