25 सदस्यीय कमेटी गठित
केतार(गढ़वा). केतार के लोहिया समता उवि के प्रांगण में टेंपो चालकों की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से चंदन कु मार क ो अध्यक्ष, मनोज प्रसाद को सचिव और अशोक कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा 25 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. साथ ही निर्णय लिया कि पाचाडुमर, खरौंधी, कांडी व भवनाथपुर रूट के सभी टेंपो […]
केतार(गढ़वा). केतार के लोहिया समता उवि के प्रांगण में टेंपो चालकों की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से चंदन कु मार क ो अध्यक्ष, मनोज प्रसाद को सचिव और अशोक कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा 25 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. साथ ही निर्णय लिया कि पाचाडुमर, खरौंधी, कांडी व भवनाथपुर रूट के सभी टेंपो को उवि के समीप खड़ा किया जायेगा. इस मौके पर ओमप्रकाश गुप्ता, विनोद राम, दीपक कुमार, उमेश चौरसिया, उपेंद्र सिंह, निरंजन तिवारी, हीरा बैठा, मुन्ना राम आदि उपस्थित थे.