37 करोड़ की योजना पड़ी है अधूरी : अलखनाथ

गढ़वा. भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय ने जिला प्रशासन व पेयजल व स्वच्छता विभाग से शहरी पेयजलापूर्ति योजना को शीघ्र पूरा कराने की मांग की है. श्री पांडेय ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता कर कहा कि वर्ष 2012-13 में जब वे नगर पंचायत के उपाध्यक्ष थे, तो नगर पंचायत के प्रयास से 37 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:05 PM

गढ़वा. भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय ने जिला प्रशासन व पेयजल व स्वच्छता विभाग से शहरी पेयजलापूर्ति योजना को शीघ्र पूरा कराने की मांग की है. श्री पांडेय ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता कर कहा कि वर्ष 2012-13 में जब वे नगर पंचायत के उपाध्यक्ष थे, तो नगर पंचायत के प्रयास से 37 करोड़ की लागत से गढ़वा शहरी पेयजलापूर्ति पाइप लाइन योजना की शुरुआत करायी थी. फरवरी 2015 में इस योजना को पूरा करना था. इससे पूरे नगर पंचायत क्षेत्र मंे पाइप लाइन के जरिये पानी की आपूर्ति की जानी थी. लेकिन संवेदक एसएमएस पर्यावरण लिमिटेड कंपनी दिल्ली की लापरवाही के कारण निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद भी काम पूरा नहीं किया जा सका. यहां तक कि वर्तमान में इस योजना का कार्य बंद है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गढ़वा शहरी क्षेत्र में पानी के लिए मारामारी मचा हुआ है. अगर योजना को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो आनेवाले दिनों में और गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने कहा कि संवेदक पर दबाव नहीं बनाने के कारण उक्त योजना में देर हो रही है. उन्होंने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में वे व्यक्तिगत रुचि लेकर काम को पूरा करा दें, तो गढ़वा के लोगों की आधी समस्या दूर हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version