52 किसान परिवारों को मिला बीज
भंडरिया(गढ़वा). भंडरिया थाना क्षेत्र के मदगड़ी पंचायत के ग्राम संगाली में सीआरपीएफ 172 सी बटालियन के तत्वावधान में 52 परिवार के किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. वितरण समारोह में सहायक कमांडेंट एम एच सिद्दीकी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बरसात के इस मौसम में सभी किसान इन बीजों को […]
भंडरिया(गढ़वा). भंडरिया थाना क्षेत्र के मदगड़ी पंचायत के ग्राम संगाली में सीआरपीएफ 172 सी बटालियन के तत्वावधान में 52 परिवार के किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. वितरण समारोह में सहायक कमांडेंट एम एच सिद्दीकी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बरसात के इस मौसम में सभी किसान इन बीजों को अपने-अपने खेतों में लगायें. उन्नत किस्म का यह बीज अच्छी पैदावार देने के साथ आपके आवश्यकता की सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री आसानी से उपलब्ध होने में सहायक बनेगा. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के किसान उन्नत बीज नहीं खरीद पाते हैं, इसलिए उन्हें नि:शुल्क बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस मौके पर ए खान, शशि भूषण दुबे, अभिषेक कुमार, इसाक अंसारी, कयामत अंसारी, शत्रुध्न कोरवा, मंगरू मांझी, महेंद्र मांझी समेत सीआरपीएफ के जवान व काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे.