गढ़वा. झारखंड लीगल सर्विस ऑथोरिटी रांची व यूनिसेफ के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा व महिला समाख्या सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में पारा लीगल वोलेंटियर्स का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव केके शुक्ला एवं महिला समाख्या सोसाईटी क ी जिला समन्वयक उषा वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया. इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश ने विधिक सेवा अधिकार अधिनियम 1987 के आलोक में विधिक सेवा प्राधिकार के कृ त्व व महत्व को रेखांकित करते हुए पारा लिगल वोलंेटियर्स की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. इस मौके पर अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार सिंह ने भी विचार व्यक्त कि ये. कार्यक्रम में राकेश चौधरी, रोशन आरा, जहुर अंसारी, सूर्यदेव चौधरी, गुरुदेव विश्वकर्मा, मुरली श्याम तिवारी, अनिल यादव, शहीना परवीन, अनिता देवी आदि उपस्थित थे.
पारा लिगल वोलेंटियर्स का प्रशिक्षण संपन्न
गढ़वा. झारखंड लीगल सर्विस ऑथोरिटी रांची व यूनिसेफ के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा व महिला समाख्या सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में पारा लीगल वोलेंटियर्स का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव केके शुक्ला एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement