मरीज से 3500 की लूट
गढ़वा : गढ़वा सदर अस्पताल में शनिवार की सुबह चार बजे इलाज कराने आयी एक महिला से नकद सहित उसके जेवर लूटे लिये जाने के समाचार हैं. समाचार के अनुसार मझिआंव थाना के पूरहे गांव निवासी विंदा कुंवर नामक महिला अपनी बहू रंभा देवी का प्रसव कराने सदर अस्पताल आयी थी. विंदा कुंवर का पुत्र […]
गढ़वा : गढ़वा सदर अस्पताल में शनिवार की सुबह चार बजे इलाज कराने आयी एक महिला से नकद सहित उसके जेवर लूटे लिये जाने के समाचार हैं. समाचार के अनुसार मझिआंव थाना के पूरहे गांव निवासी विंदा कुंवर नामक महिला अपनी बहू रंभा देवी का प्रसव कराने सदर अस्पताल आयी थी.
विंदा कुंवर का पुत्र संदीप बैठा ने बताया कि भोर में वह शौच के लिएअस्पताल से बाहर गया था. वहीं एक व्यक्ति ने अपने को अस्पताल का इंचार्ज बता कर उसके पास से 3500 रुपये नकद व उसके नाक–कान से गहनों को लूट लिया. आनाकानी अथवा शोर करने पर उक्त व्यक्ति ने उसे जान से मारने की धमकी दी.