उग्रवादियों को दिन भर बाइक से ढोते रहे लोग

भंडरिया (गढ़वा) : भंडरिया के परे से कुरूम तक का इलाका शुक्रवार को दिनभर उग्रवादियों के कब्जे में रहा. पुलिस इससे बेखबर रही. शुक्रवार को दिन के 11 बजे भंडरिया– कुरूम मार्ग पर बाइक से गुजरनेवाले राहगीर उस समय संशय में पड़ गये, जब कुरूम पहुंचने पर उन्हें उग्रवादियों के दस्ते ने रोक दिया. वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2013 4:15 AM

भंडरिया (गढ़वा) : भंडरिया के परे से कुरूम तक का इलाका शुक्रवार को दिनभर उग्रवादियों के कब्जे में रहा. पुलिस इससे बेखबर रही. शुक्रवार को दिन के 11 बजे भंडरियाकुरूम मार्ग पर बाइक से गुजरनेवाले राहगीर उस समय संशय में पड़ गये, जब कुरूम पहुंचने पर उन्हें उग्रवादियों के दस्ते ने रोक दिया.

वहां सड़क की नाकेबंदी कर 50 से अधिक उग्रवादी खड़े थे. उग्रवादियों ने इनलोगों की बाइक का इस्तेमाल किया. सभी को परे से 10 किलोमीटर दूर अवस्थित कुरूम तक छोड़ने को कहा. उग्रवादियों की संख्या अधिक होने के कारण बाइक सवारों को उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कई फेरे लगाने पड़े.

इसमें लगभग पूरा दिन लग गया. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी टीकाकरण के लिए बाइक से परे गयी थी. नक्सलियों ने उनके वाहनों का भी इस्तेमाल किया. क्षेत्र में हथियारबंद दस्ते की इस तरह की आवाजाही से पूरा इलाका दहशत में रहा.

पास ही हैं एक थाना दो पिकेट

दिन भर उग्रवादियों की गतिविधि के बावजूद 10 किमी की परिधि में अवस्थित दो पुलिस पिकेट भंडरिया थाना पुलिस बेखबर रही. परे से महज पांच किमी की दूरी पर लातेहार जिला का मंडल पुलिस पिकेटहै. वहां सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. वहीं आठ किमी दूर चपिया मदगड़ी में इसी तरह का पुलिस पिकेट है. जबकि भंडरिया थाना 12 कि मी दूर है.

जेजेएमपी के हैं उग्रवादी

पूछने पर भंडरिया के थाना प्रभारी मनोज राय ने बताया : ये सभी झारखंड जनमुक्ति परिषद संगठन के हैं. दोतीन दिन से इलाके में घूम रहे हैं. वे भंडरिया से पलामू के चैनपुर क्षेत्र में चले जाते हैं. इसकी सूचना उच्चधिकारियों को दी गयी है. निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version