27जीडब्ल्यूपीएच1-उपायुक्त से मिलने समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणगढ़वा. मेराल प्रखंड के खोलरा गंाव स्थित उत्क्रमित मवि में चार क्विंटल चावल गबन के आरोपी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के लिए ग्रामीण एक सप्ताह से अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बीइइओ की जांच में आरोप को सत्य पाये जाने व कार्रवाई की अनुशंसा के बाद भी अभी तक प्रधानाध्यापक पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. ग्रामीणों का आरोप है कि 19 जून को विद्यालय में मध्याह्न भोजन के लिए गोदाम से आठ क्विंटल चावल का उठाव किया गया. लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव ने चार क्विंटल चावल को रास्ते में ही बेच दिया. सिर्फ आधा चावल ही विद्यालय लाया गया. उन्होंने जब इसकी जांच कि तब उन्हें सच्चाई की जानकारी मिली. उन्होंने लिखित रूप से उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक को इसकी जानकारी दी, लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. शुक्रवार को जब इस मामले को लेकर वे पुन: डीएसइ से मिले, तो वहां कुछ शिक्षकों ने आरोपी प्रधानाध्यापक का बचाव करते हुए ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. ग्रामीणों ने शनिवार को भी समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त को आवेदन दिया तथा प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की. इस अवसर पर झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष अंश कुमार सिंह, ग्रामीण अशर्फी चौधरी, सुनेश कुमार, ज्ञानी चौधरी, देवेंद्र चौधरी, रंजीत चौधरी, भरदूल चौधरी, मधु कुमार, मनोज चौधरी, पवन चौधरी, विजय चौधरी, कृष्णा चौधरी आदि उपस्थित थे. इधर इस संबंध में मेराल के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने मामले की जांच की तथा ग्रामीणों को लिखित रूप से दिये पत्र में प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है.
गबन के आरोपी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई हो
27जीडब्ल्यूपीएच1-उपायुक्त से मिलने समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणगढ़वा. मेराल प्रखंड के खोलरा गंाव स्थित उत्क्रमित मवि में चार क्विंटल चावल गबन के आरोपी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के लिए ग्रामीण एक सप्ताह से अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बीइइओ की जांच में आरोप को सत्य पाये जाने व कार्रवाई की अनुशंसा के बाद भी अभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement