प्रेरकों की उपेक्षा कर रही है सरकार : सूरज

जिला प्रेरक संघ की बैठक28जीडब्लूपीएच5-बैठक में भाग लेते प्रेरकगढ़वा. जिला प्रेरक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष योगेंद्र राम की अध्यक्षता में कनहर भवन के सभागार में हुई. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मंे संघ के संरक्षक सह आजसू नेता सूरज कुमार गुप्ता उपस्थित थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रेरक संघ के समस्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:04 PM

जिला प्रेरक संघ की बैठक28जीडब्लूपीएच5-बैठक में भाग लेते प्रेरकगढ़वा. जिला प्रेरक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष योगेंद्र राम की अध्यक्षता में कनहर भवन के सभागार में हुई. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मंे संघ के संरक्षक सह आजसू नेता सूरज कुमार गुप्ता उपस्थित थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रेरक संघ के समस्याओं पर प्रशासन एवं सरकार का ध्यान नहीं है. यह दुर्भाग्य है कि शिक्षा का दीप जलानेवाले लोग भुखमरी के कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्र्ष से प्रेरकों को मानदेय नहीं मिला है. यह उनके प्रति अन्याय है. इस मामले में प्रखंड से लेकर जिला तक आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि साक्षरता प्रेरक के साथ भीटी को भी उचित मानदेय मिलना चाहिए. भीटी को हर पंचायत में पढ़ाने के लिए सिर्फ पुस्तक दिया गया है. जबकि पढ़ाने के लिए पुस्तक के अलावा कॉपी, पेंसिल, बोर्ड आदि की भी जरूरत पड़ती है. बैठक में संघ ने निर्णय लिया कि प्रत्येक प्रखंड में जिला प्रेरक संघ द्वारा बैठक कर सभी प्रेरक व भीटी को प्रेरित किया जायेगा. इस मौके पर राजेंद्र तिवारी, अनिता देवी, गोपाल प्रसाद, प्रणयनि भारती, पुनिता देवी, राधा देवी, राजेश कुमार साह, अशर्फी यादव, अलीजान अंसारी, तेजलाल राम, आशुतोष मिश्रा, कौशल्या देवी, आनंद राम, सुनिता देवी, प्रदीप राम, ग्यासुद्दीन अंसारी, नंदू राम, शांति देवी आदि उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version