फोटो जायेगा ….गलत स्थान पर बना है चेकडैम : पंकज
28 जीडब्लूपीएच 22-चेक डैम का निरीक्षण करते पंकज कुमार व अन्यगढ़वा. गढ़वा पहुंचे जलपुरुष राजेंद्र सिंह के सहयोगी पंकज कुमार ने शनिवार को गढ़वा शहर स्थित दानरो नदी पर बने चेक डैम का निरीक्षण किया. उन्होंने चेक डैम स्थल को देख कर आश्चर्य व्यक्त किया. कहा कि चेक डैम का निर्माण गलत स्थान पर किया […]
28 जीडब्लूपीएच 22-चेक डैम का निरीक्षण करते पंकज कुमार व अन्यगढ़वा. गढ़वा पहुंचे जलपुरुष राजेंद्र सिंह के सहयोगी पंकज कुमार ने शनिवार को गढ़वा शहर स्थित दानरो नदी पर बने चेक डैम का निरीक्षण किया. उन्होंने चेक डैम स्थल को देख कर आश्चर्य व्यक्त किया. कहा कि चेक डैम का निर्माण गलत स्थान पर किया गया है. निर्माण के तरीके को भी गलत करार दिया. कहा कि इस चेक डैम से शहर को लाभ नहीं मिलनेवाला. अभियंत्रण विभाग ने तकनीकी दृष्टिकोण के हिसाब से निर्माण कार्य नहीं कराया है. पंकज कुमार के साथ डॉ रविशंकर दास, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, जिला महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार पांडेय, समाजसेवी विजय कुमार केसरी, कृत्यानंद श्रीवास्तव, डॉ पातंजलि केसरी, नंदकुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.