ओके….डीएसइ बृजमोहन कुमार ने योगदान दिया
29जीडब्ल्यूपीएच2-डीएसइ बृजमोहन कुमार की तसवीरगढ़वा. गढ़वा जिले में नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने सोमवार को योगदान दिया. वे पूर्व में बेरमो बोकारो में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी के रूप में सेवारत थे. निवर्तमान डीएसइ अरविंद कुमार के नहीं रहने के कारण प्रभारों का आदान-प्रदान नहीं हो सका. उनके योगदान करने के मौके पर […]
29जीडब्ल्यूपीएच2-डीएसइ बृजमोहन कुमार की तसवीरगढ़वा. गढ़वा जिले में नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने सोमवार को योगदान दिया. वे पूर्व में बेरमो बोकारो में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी के रूप में सेवारत थे. निवर्तमान डीएसइ अरविंद कुमार के नहीं रहने के कारण प्रभारों का आदान-प्रदान नहीं हो सका. उनके योगदान करने के मौके पर शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मियों ने उनका स्वागत किया व बुके देकर सम्मानित किया. इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि वे प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करेंगे. गुरु व शिष्य के बीच के पौराणिक संबंधों का निर्वाह नहीं हो रहा है. उनका प्रयास होगा कि वे उन मूल्यों को स्थापित करें.