गढ़वा के तीन बीडीओ के वाहन गायब

गढ़वा : गढ़वा जिले के तीन प्रखंड के बीडीओ की गाड़ी सात वर्षों से गायब हैं, लेकिन जिला प्रशासन आजतक उक्त गाड़ी को नहीं खोज पाया है. बीडीओ भंडरिया की गाड़ी (बीआरओ 3183), बीडीओ धुरकी की गाड़ी (बीआरओ 910) एवं बीडीओ भवनाथपुर की गाड़ी (बीआरओ 1028) को वर्षों बाद तक बरामद नहीं होने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:04 PM

गढ़वा : गढ़वा जिले के तीन प्रखंड के बीडीओ की गाड़ी सात वर्षों से गायब हैं, लेकिन जिला प्रशासन आजतक उक्त गाड़ी को नहीं खोज पाया है. बीडीओ भंडरिया की गाड़ी (बीआरओ 3183), बीडीओ धुरकी की गाड़ी (बीआरओ 910) एवं बीडीओ भवनाथपुर की गाड़ी (बीआरओ 1028) को वर्षों बाद तक बरामद नहीं होने के बाद गढ़वा के अपर समाहर्ता संजय कुमार ने पत्रांक 1311 दिनांक 18 अक्तूबर 2014 एवं 3820 दिनांक आठ नवंबर 2014 के माध्यम से दो बार संबंधित तीनों बीडीओ को पत्र देकर कानूनी कार्रवाई कर उपायुक्त को सूचित करने का निर्देश दिया.

अपर समाहर्ता ने अपने पत्र में कहा था कि प्रखंड, अनुमंडल एवं गोपनीय शाखा में से किसी भी स्थान पर उक्त वाहन उपलब्ध नहीं है. इससे इस सरकारी वाहनों के गायब हो जाने की आशंका है. इस मामले में अबतक कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने इसकी अद्यतन जानकारी डीसी को देने को कहा है.लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है. मामले को देखेंगे : डीसी इस संबंध में उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान मंे आया है. अभी वे प्रशिक्षण में हैं. लौटने के बाद देखेंगे.

Next Article

Exit mobile version