जिरूआ नदी का जीर्णोद्धार होगा : सांसद

सांसद ने जनसंवाद के माध्यम से समस्याएं सुनीं30जीडब्ल्यूपीएच 10-जिरूआ नदी का निरीक्षण करते सांसद रमना(गढ़वा). भाजपा रमना मंडल इकाई ने मंगलवार को कार्यकर्ता जनसंवाद कार्यक्र म का आयोजन किया. स्थानीय वन परिसर के परिसर में आयोजित इस कार्यक्र म में मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद वीडी राम मौजूद थे. इस अवसर पर स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 8:04 PM

सांसद ने जनसंवाद के माध्यम से समस्याएं सुनीं30जीडब्ल्यूपीएच 10-जिरूआ नदी का निरीक्षण करते सांसद रमना(गढ़वा). भाजपा रमना मंडल इकाई ने मंगलवार को कार्यकर्ता जनसंवाद कार्यक्र म का आयोजन किया. स्थानीय वन परिसर के परिसर में आयोजित इस कार्यक्र म में मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद वीडी राम मौजूद थे. इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्थानीय समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा. इसमें रमना में त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस व शक्तिपुंज के ठहराव की मांग, जिरूआ नदी का जीर्णोद्धार कराने आदि की मांग शामिल है. इस मौके पर सांसद श्री राम ने इस पर पहल करने का आश्वासन दिया है. इससे पहले सांसद ने जिरूआ नदी जलाशय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात उन्होंने कहा कि जिरूआ नदी का जीर्णोद्धार हो जाने से प्रखंड की सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचित की जा सकती है. मौके पर उप प्रमुख अखिलेश पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार पांडेय, अलखनाथ पांडेय, रामसकल पासवान, योगेंद्र सिंह, संजय सिंह, रोहित वर्मा, डॉ एसडी खान, नरेश प्रसाद, गंगा चंद्रवंशी, गुड्डू सिंह, सोनू सिंह,चंद्रिका प्रसाद, अशोक चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version