17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में लगेगा 50 सोलर हाई मास्टर लाइट, मिली स्वीकृति

गढ़वा में लगेगा 50 सोलर हाई मास्टर लाइट, मिली स्वीकृति

गढ़वा जिले में विभिन्न स्थानों पर 50 सोलर हाइ मास्ट लाइट लगायी जायेगी. राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस संबंध में डीसी शेखर जमुआर ने ज्रेडा के परियोजना निदेशक को सूची भेज दी है. प्रथम चरण में कुल 31 स्थानों पर सोलर लाइट लगेगी. मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि गढ़वा में झारखंड सरकार की एजेंसी ज्रेडा के माध्यम से यह काम होगा. इस सिस्टम में 200 वाट का सोलर, 120 एएच का बैटरी तथा 60 वाट की कुल चार एलइडी लाइट होगी. पोल की उंचाई पांच मीटर होगी. प्रत्येक सोलर में चार लाइट 240 वाट का होगा. मंत्री ने कहा कि रात्रि में कुछ देर के लिए बिजली चले जाने के बाद भी गढ़वा रोशनी से जगमग रहेगा. आवश्यकता वाले स्थानों का चयन कर लिया गया है.

कहां-कहां लगेगी सोलर लाइट : प्रथम चरण में गढ़़वा में नया समाहरणालय के दोनों तरफ तथा दो अंदर में, बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क के दो तरफ, गढ़वा बस स्टैंड में सामुदायिक शौचालय के समीप, बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के समीप, सोनपुरवा रामबांध तालाब के समीप, सोनपुरवा टांडी पर बीएनटी चौक के समीप, डीडीसी के आवासीय परिसर में, डीसी के आवासीय परिसर में, चौधराना बाजार, दानरो नदी सब्जी मार्केट फ्रेंड्स क्लब छठ घाट के समीप, संघत मोहल्ला में मिनी टैक्सी स्टैंड के समीप, बाजार समिति गेट के समीप, हरिजन स्कूल के समीप, आरके गर्ल्स हाई स्कूल के समीप, नीलांबर-पीतांबर पार्क के समीप, टाउन हॉल मैदान के दोनों तरफ, हनुमान नगर चौक सहिजना, पुराना समाहरणालय परिसर में तीन तरफ, चिनियां मोड़ पर, कंट्रोल रूम के बगल में, कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के समीप, सदर अस्पताल गेट के सामने, खेल मैदान के समीप, व्यवहार न्यायालय गेट के सामने इंडोर स्टेडियम के समीप, बीएसएनएल ऑफिस गेट के समीप, फॉरेस्ट कॉलोनी गेट के समीप, एसडीओ के आवासीय परिसर में, रमना प्रखंड में ग्राम गम्हरिया में देवी धाम तीन मुहान के समीप, ग्राम हारादाग कला में बाजार के समीप तथा ग्राम कर्णपुरा में दुर्गा मंदिर के समीप हाइ मास्ट लाइट लगेगी. शेष बचे स्थानों पर दूसरे चरण में यह काम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें