विधायक पर हमले की निंदा
मेराल (गढ़वा) : झाविमो मेराल प्रखंड कमेटी ने छतरपुर में पार्टी विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के काफिले पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये हमले की निंदा की है. सचिव डॉ लालमोहन ने कहा है कि यह ओछी हरकत है. निधन पर शोक : मेराल (गढ़वा). सामाजिक परिवर्तन संघ की बैठक हुई. इसमें कलाकार डॉ विजय […]
मेराल (गढ़वा) : झाविमो मेराल प्रखंड कमेटी ने छतरपुर में पार्टी विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के काफिले पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये हमले की निंदा की है. सचिव डॉ लालमोहन ने कहा है कि यह ओछी हरकत है.
निधन पर शोक : मेराल (गढ़वा). सामाजिक परिवर्तन संघ की बैठक हुई. इसमें कलाकार डॉ विजय कुमार की असामयिक मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में डॉ लालमोहन, विजय प्रसाद, संत कुमार बैठा, वीरेंद्र मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे.