महिलाएं किसी क्षेत्र में पीछे नहीं: कंचन केशरी
2जीडब्ल्यूपीएच11-उदघाटन करती कंचन केशरी व एलडीएम ब्यूटीशियन के प्रशिक्षण का शुभारंभ गढ़वा. स्थानीय स्वरोजगार व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को 30 दिवसीय ब्यूटीशियन के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य कंचन केशरी एवं एलडीएम रंजीत कुमार सिंह ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर कंचन केशरी ने […]
2जीडब्ल्यूपीएच11-उदघाटन करती कंचन केशरी व एलडीएम ब्यूटीशियन के प्रशिक्षण का शुभारंभ गढ़वा. स्थानीय स्वरोजगार व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को 30 दिवसीय ब्यूटीशियन के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य कंचन केशरी एवं एलडीएम रंजीत कुमार सिंह ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर कंचन केशरी ने कहा कि प्रशिक्षण पाने के बाद महिलायें अपना ब्यूटी पार्लर खोलकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं. उन्होंने कहा कि आज महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर ही नहीं, विभिन्न व्यवसायों में अपना परचम लहराकर खुद को साबित किया है. ब्यूटी पार्लर अब शहर ही नहीं, गांव की भी पहचान बन गयी है. एलडीएम रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण पाने के बाद उन्हें बैंक से ऋण भी उपलब्ध हो जायेगा. इससे वे अपना व्यवसाय शुरू कर आगे बढ़ सकती हैं. संस्थान के निदेशक कमल नयन ने कहा कि 30 दिवसीय ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण शुरू किया गया है. इसमें 25 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं. इस मौके पर फैकल्टी मिथिलेश कुमार सिंह, पंकज वर्मा, मो रूस्तम, अमित प्रसाद एवं सुरेंद्र रविदास उपस्थित थे.