ग्रामीणों ने भाजपा नेता का घेराव किया

2जीडब्ल्यूपीएच9-घेराव करते ग्रामीणगढ़वा. भाजपा नेता जयदीप कुमार ने नावाडीह गांव के अमरवाटांड़ टोला का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका घेराव करते हुए अपनी मांगें रखी. श्री कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने उनसे चुनाव के समय किये गये वायदे को पूरा करने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 8:05 PM

2जीडब्ल्यूपीएच9-घेराव करते ग्रामीणगढ़वा. भाजपा नेता जयदीप कुमार ने नावाडीह गांव के अमरवाटांड़ टोला का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका घेराव करते हुए अपनी मांगें रखी. श्री कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने उनसे चुनाव के समय किये गये वायदे को पूरा करने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि उनकी मूलभूत समस्याओं का सामाधान किया जायेगा. इसमें इंदिरा आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क, पेयजल आदि शामिल है. ग्रामीणों ने श्रीकुमार से कहा कि चुनाव जितने के बाद अभी तक विधायक उनकी खबर लेने नहीं पहुंचे हैं. इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें इंदिरा आवास योजना का एक-एक किश्त देकर छोड़ दिया गया है. दूसरी किश्त नहीं मिलने के कारण वे आवास को पूरा नहीं करा पा रहे हैं.ग्रामीणों की मांग पर श्रीकुमार ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे थोड़ा धैर्य रखें, उनकी समस्याओं का सामाधान वायदे के मुताबिक किया जायेगा. इस मौके पर ग्रामीण राजेंद्र राम, शिव राम, फूलपति देवी, लल्लू राम, कृपाल राम, तेतरी देवी, अशोक राम, जयराम राम, कन्हाई राम, कंुती कुवंर, अर्जुन राम, शिलवंती कुवंर, रंजीत राम, विशुनदेव राम, लक्ष्मण राम, रामकरेश राम, कुंती कुवंर, गणेश राम, चंपा देवी, सरिता देवी, अरुण राम आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version