profilePicture

वनवासियों को मिला भूमि पट्टा

कांडी(गढ़वा) : कांडी प्रखंड के सुंडीपुर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वनवासियों को वनभूमि का पट्टा देने के साथ ही विभिन्न योजना के लाभुकों को चेक व ऋण प्रदान किया. सर्वप्रथम मुख्यमंत्री के रमना के अतियारी निवासी राजकुमार परहिया, करमदेव परहिया, भोला परहिया व सुखी परहिया को अपने हाथों वन भूमि का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:05 PM

कांडी(गढ़वा) : कांडी प्रखंड के सुंडीपुर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वनवासियों को वनभूमि का पट्टा देने के साथ ही विभिन्न योजना के लाभुकों को चेक व ऋण प्रदान किया. सर्वप्रथम मुख्यमंत्री के रमना के अतियारी निवासी राजकुमार परहिया, करमदेव परहिया, भोला परहिया व सुखी परहिया को अपने हाथों वन भूमि का पट्टा प्रदान किया. इस मौके पर उक्त गांव के कई अन्य आदिम जनजातियों क ो 200 एकड़ वन भूमि का पट्टा दिया गया.

इस मौके पर लक्ष्मी लाडली योजना के तहत संुडीपुर की रेखा कुमारी, ढ़बरिया की नाशरिन सहित 25 महिलाओं को लक्ष्मी लाडली योजना तथा कांडी के सरिता कुमारी, मिंता कुमारी सहित अन्य लाभुकों को कन्यादान योजना का चेक प्रदान किया गया. साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विभिन्न बैंकों से 15.25 करोड़ का ऋण वितरित किया गया.

इसमें एसबीआइ पिपरकला से पार्वती महिला स्वयं सहायता समूह, जागृति महिला स्वयं सहायता समूह, आंबेडकर महिला स्वयं सहायता समूह, लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह व प्रकाश महिला स्वयं सहायता समूह को 50-50 हजार का ऋण प्रदान किया गया. इसके अलावा आइडीबीआइ, एचडीएफसी, इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक, वनांचल ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि से तीन करोड़ से ऊपर की ऋण की परिसंपत्ति वितरित की गयी.

Next Article

Exit mobile version