पुण्यतिथि पर पांच यूनिट रक्तदान किया
4जीडब्ल्यूपीएच3- रक्तदान करते कंचन साहू गढ़वा. अधिवक्ता सह लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के पदाधिकारी परेश कुमार तिवारी की पत्नी सीमा चौबे की आठवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को लायंस ऑसम ने शहर के टंडवा में पांच यूनिट रक्तदान किया. इस मौके पर ऑसम के अध्यक्ष कंचन साहू ने 43वीं बार रक्तदान किया. मौके पर उपस्थित […]
4जीडब्ल्यूपीएच3- रक्तदान करते कंचन साहू गढ़वा. अधिवक्ता सह लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के पदाधिकारी परेश कुमार तिवारी की पत्नी सीमा चौबे की आठवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को लायंस ऑसम ने शहर के टंडवा में पांच यूनिट रक्तदान किया. इस मौके पर ऑसम के अध्यक्ष कंचन साहू ने 43वीं बार रक्तदान किया. मौके पर उपस्थित परेश तिवारी ने कहा कि उनकी पत्नी सीमा चौबे की पुण्यतिथि पर पूर्व से ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार भी यह आयोजन किया गया. कंचन साहु ने कहा कि उन्होंने 43वीं बार रक्तदान किया है. रक्तदान से किसी की जान बचायी जा सकती है. रक्तदान करनेवालों में कंचन साहू, इंद्रजीत सोनी, पिंटू गुप्ता, राजमणि पासवान व विश्वास शर्मा का नाम शामिल है.