खुले में शौचमुक्त बनेगा गढ़वा जिला : डीसी
गढ़वा. गढ़वा जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिये प्रशासनिक पहल शुरू की जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने बताया कि भारत सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय की ओर से इसके लिए फरीदाबाद में प्रशिक्षण का आयोजन किया था, जिसमें उन्हें भी हिस्सा लेने का […]
गढ़वा. गढ़वा जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिये प्रशासनिक पहल शुरू की जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने बताया कि भारत सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय की ओर से इसके लिए फरीदाबाद में प्रशिक्षण का आयोजन किया था, जिसमें उन्हें भी हिस्सा लेने का मौका मिला. प्रशिक्षण के मिले अनुभवों के बाद वे गढ़वा जिले क ो खुले में शौच से मुक्त कराने का अभियान मुखिया व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से चरणबद्ध तरीके से शुरू करनेवाले हैं. उन्होंने बताया कि स्कू ली बच्चों क ी मदद लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से वातावरण अनुकूल बनायेंगे.