टूट गयी पांच लाख की नाली(फोटो)
मामला मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच का 5जीडब्ल्यूपीएच14- वार्ड पार्षद को नाली की स्थिति दिखाते ग्रामीणमझिआंव(गढ़वा). मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित भंडारी टोला में उमा कमलापुरी के घर से राजेश्वर सोनी के घर तक छह माह पूर्व लगभग पांच लाख की लागत से बनी नाली बरसात आने के पूर्व ही […]
मामला मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच का 5जीडब्ल्यूपीएच14- वार्ड पार्षद को नाली की स्थिति दिखाते ग्रामीणमझिआंव(गढ़वा). मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित भंडारी टोला में उमा कमलापुरी के घर से राजेश्वर सोनी के घर तक छह माह पूर्व लगभग पांच लाख की लागत से बनी नाली बरसात आने के पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो गयी. इस संबंध में रमेश कलवार, विकास कुमार, दीपक कुमार, उमा कमलापुरी, गरई राम सहित कई लोगों ने नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद विवेक सोनी को नाली की स्थिति को दिखाते हुए कहा कि यह नाली बगैर खुदाई किये बगैर भरावट किये भूमि पर ही बना दिया गया, जिसके कारण छह माह भी नहीं झेल सका और टूट गया. साथ ही नाली का पानी सड़क पर व खेतों में बह रहा है और इसकी गंदगी से आसपास के घरों के लोगों का चलना दूभर हो गया है. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस नाली के निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है. वार्ड पार्षद विवेक सोनी ने कहा कि इसकी जांच करायेगी. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि आगे जब भी वार्ड में विकास कार्य होंगे, वे सभी गुणवत्तापूर्ण होंगे.