ओके…..13 के इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे हेमंत सोरेन
5जीडब्ल्यूपीएच8-बैठक करते जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी गढ़वा. झामुमो गढ़वा जिला कमेटी की एक बैठक जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी की अध्यक्षता में स्थानीय रामदुलारी रेस्ट हाउस में हुई. इसमें मुख्य रूप से आगामी 13 जुलाई को झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गढ़वा आगमन पर चर्चा की गयी. इस मौके पर उस […]
5जीडब्ल्यूपीएच8-बैठक करते जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी गढ़वा. झामुमो गढ़वा जिला कमेटी की एक बैठक जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी की अध्यक्षता में स्थानीय रामदुलारी रेस्ट हाउस में हुई. इसमें मुख्य रूप से आगामी 13 जुलाई को झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गढ़वा आगमन पर चर्चा की गयी. इस मौके पर उस दिन अपराह्न एक बजे से स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों से झामुमो में शामिल होनेवाले का पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन की उपस्थिति में स्वागत किया जायेगा. साथ ही उन्हें झामुमो की सदस्यता भी दिया जायेगा. पूर्व मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद शाम में पार्टी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे. बैठक में जिला सचिव अहमद अली अंसारी, उपाध्यक्ष डॉ नीतिन मिश्रा, निर्मल पासवान, रामसागर उरांव, संगठन सचिव आशीष गुप्ता, सह सचिव जयगोविंद पासवान, केंद्रीय कमेटी सदस्य सह जिला प्रवक्ता सुनील किस्पोटा, मनोज ठाकुर, परेश तिवारी, मेदिनी खान, विजया लक्ष्मी, तनवीर आलम, धीरेंद्र चौबे, मिथिलेश झा, कार्तिक पांडेय, श्यामसुंदर यादव, चंद्रशेखर पांडेय, श्रवण गुप्ता, पूनम देवी, कांति देवी, मालती देवी, आशीष अग्रवाल, प्रभु उरांव, श्रवण प्रसाद आदि उपस्थित थे.