स्काउट एंड गाइड तदर्थ समिति का गठन

डीइइओ ने गठन के पश्चात स्वीकृति के लिए राज्य सचिव को भेजी सूची गढ़वा. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला आयुक्त स्काउट व गाइड रामयतन राम ने गढ़वा जिला मंे स्काउट गाइड के तदर्थ समिति का गठन किया है. गठन के पश्चात इसकी सूची भारत स्काउट व गाइड के राज्य सचिव को भेजी है. भेजे गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 7:04 PM

डीइइओ ने गठन के पश्चात स्वीकृति के लिए राज्य सचिव को भेजी सूची गढ़वा. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला आयुक्त स्काउट व गाइड रामयतन राम ने गढ़वा जिला मंे स्काउट गाइड के तदर्थ समिति का गठन किया है. गठन के पश्चात इसकी सूची भारत स्काउट व गाइड के राज्य सचिव को भेजी है. भेजे गये सूची में डीइइओ ने कहा है कि आपके पत्रांक 261 दिनांक 12 नवंबर 2014 व पत्रांक 95 दिनांक छह अप्रैल 2015 के आलोक में भारत स्काउट व गाइड जिला के तदर्थ समिति का गठन चार जुलाई 2015 को किया गया. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी को संयोजक, नरेंद्र कुमार तिवारी को सचिव बनाया गया है. इनके अलावा समिति में बालिका उवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिनाथ सिंह, राजकीयकृत उवि मेराल के शिक्षक मनोज चौधरी, संत जोसेफ उवि विश्रामपुर के शिक्षक देवेंद्रनाथ चौबे, राजकीयकृत उवि गरदाहा के शिक्षक योगेंद्रनाथ यादव, अरंगी के सहायक शिक्षक सूर्यदेव राम, भवनाथपुर उवि के प्रधानाध्यापक विकास प्रजापति, मुखदेव उवि मझिआंव की प्रधानाध्यापिका समिता कुमारी, कस्तूरबा विद्यालय रंका की वार्डेन किरण कु मारी एवं रमना की वार्डेन शारदा कुमारी का नाम शामिल है. उन्होंने पत्र में राज्य सचिव से गठित तदर्थ समिति को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version