21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… महिला लाभुकों ने सेविका को घेरा

पोषाहार लाभुकों को न देकर पशुओं को खिलाने का आरोप6जीडब्ल्यूपीएच5-शिकायत करते लाभुक रंका(गढ़वा). प्रखंड के गोरयाबांध आंगनबाड़ी कें द्र के दो दर्जन लाभुक महिलाआंे ने पोषाहार नहीं मिलने पर सेविका जबीरा खातून का घेराव किया. लाभुक महिलाओं ने कहा कि वे लोग सात माह से तीन साल तक के बच्चे की मां हैं. पिछले तीन […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

पोषाहार लाभुकों को न देकर पशुओं को खिलाने का आरोप6जीडब्ल्यूपीएच5-शिकायत करते लाभुक रंका(गढ़वा). प्रखंड के गोरयाबांध आंगनबाड़ी कें द्र के दो दर्जन लाभुक महिलाआंे ने पोषाहार नहीं मिलने पर सेविका जबीरा खातून का घेराव किया. लाभुक महिलाओं ने कहा कि वे लोग सात माह से तीन साल तक के बच्चे की मां हैं. पिछले तीन माह से पोषाहार नहीं मिल रहा है. उन्होंने सेविका पर आरोप लगाया कि पोषाहार या बच्चों के खाने का सामग्री केंद्र में नहीं रखा जाता है. सेविका सामग्री को अपने घर में रखती हैं. पोषाहार लाभुकों में न बांट कर मवेशी को खिला देती हैं. बच्चों के लिए खिचड़ी बनाने के लिए घर से मात्र एक पाव चावल झोला में लेकर आती है. बच्चे को भरपेट खाना नहीं मिलता है. पूछे जाने पर सेविका जबीरा खातून ने बताया कि मई-जून माह का माताओं का पोषाहार नहीं मिला है और चोरी हो जाने के कारण केंद्र में अन्य सामग्री को नहीं रखती है. बीडीओ सह सीडीपीओ नरेश रजक ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी. घेराव करनेवाली महिलाओं में नुरैशा खातून, संजीदा बीबी, संजू देवी, प्रभा देवी, गीता देवी, समुद्री देवी, बनिया देवी, लखती देवी आदि शामिल हैं.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें