तीन माह पहले बना 28 लाख का डायवर्सन बहा
गोदरमाना(गढ़वा) : गढ़वा-भंडरिया मार्ग में महुआनाला नदी पर तीन माह पहले बना 28 लाख रुपये का डायवर्सन रविवार की रात मूसलाधार बारिश में बह गया. इससे भंडरिया और बड़गड़ प्रखंड का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. दोनों प्रखंडों के सैकड़ों बच्ची स्कूल जाने […]
गोदरमाना(गढ़वा) : गढ़वा-भंडरिया मार्ग में महुआनाला नदी पर तीन माह पहले बना 28 लाख रुपये का डायवर्सन रविवार की रात मूसलाधार बारिश में बह गया. इससे भंडरिया और बड़गड़ प्रखंड का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. दोनों प्रखंडों के सैकड़ों बच्ची स्कूल जाने से वंचित हो गयी हैं. गोदरमाना व रंका को जोड़नेवाला संपर्क मार्ग भी खत्म हो गया है.
लोगों को करीब 10 किमी अतिरिक्त दूरी तय कर रमकंडा प्रखंड मुख्यालय अथवा हाटदोहर होकर गोदरमाना व रंका जाना पड़ रहा है. इस मार्ग को पुन: कब तक चालू किया जायेगा, अबतक किसी भी पदाधिकारी ने कुछ नहीं कहा है. डायवर्सन की गुणवता पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं. सूत्र बताते हैं कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण ही डायवर्सन बहा है.