मनरेगा में लापरवाही, 11 बीडीओ को शोकॉज

गढ़वा- डीडीसी श्रीराम तिवारी ने की कार्रवाई7जीडब्ल्यूपीएच15-बैठक करते डीडीसी व अन्य7जीडब्ल्यूपीएच16-उपस्थित बीडीओगढ़वा. उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी ने मंगलवार को विकास योजनाओं को लेकर जिले भर के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कम मानव दिवस सृजन करनेवाले 11 बीडीओ को शोकॉज किया गया. इनमें डंडा, रमना, डंडई, नगरऊंटारी, केतार, गढ़वा, खरौंधी, मझिआंव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:03 PM

गढ़वा- डीडीसी श्रीराम तिवारी ने की कार्रवाई7जीडब्ल्यूपीएच15-बैठक करते डीडीसी व अन्य7जीडब्ल्यूपीएच16-उपस्थित बीडीओगढ़वा. उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी ने मंगलवार को विकास योजनाओं को लेकर जिले भर के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कम मानव दिवस सृजन करनेवाले 11 बीडीओ को शोकॉज किया गया. इनमें डंडा, रमना, डंडई, नगरऊंटारी, केतार, गढ़वा, खरौंधी, मझिआंव, सगमा, मेराल व भवनाथपुर के बीडीओ शामिल हैं. सभी को लक्ष्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिये गये. एक हफ्ते में आधार कार्ड से सभी जॉब कार्डधारी मजदूरों का खाता लिंकअप कराने व सभी मजदूरों का बैंक खाता खोलने के भी निर्देश दिये गये. मनरेगा की राशि से बरसात में सड़क कि नारे पौधे लगाने का भी निर्णय लिया गया. डीडीसी ने वर्ष 2013-14 से पूर्व के सभी इंदिरा आवास को दो महीने के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिये. बैठक में बताया गया कि जून महीने में 497 इंदिरा आवास को पूरा किया गया है. इंदिरा आवास योजना पूर्ण करने के मामले में लापरवाही बरतनेवाले गढ़वा, भवनाथपुर, डंडई, रंका, मझिआंव के बीडीओ प्रति नाराजगी जताते हुए उन्हें हिदायत दी गयी.

Next Article

Exit mobile version