ओके….बसमतिया को मिली सहायता
प्रभात इंपैक्ट7जीडब्ल्यूपीएच9-सहायता राशि देते सहायक कमांडेंट मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के बनखेता गंाव निवासी बसमतिया कुंवर के पांच असहाय बच्चों की खबर प्रभात खबर में पढ़ने के बाद भवनाथपुर स्थित सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट डीपीएस पटवाल ने अपने जवानों के साथ आपस में चंदा कर 4000 रूपये नकद, चावल व बिस्कुट बसमतिया कुंवर को दिया. सीआइएसएफ […]
प्रभात इंपैक्ट7जीडब्ल्यूपीएच9-सहायता राशि देते सहायक कमांडेंट मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के बनखेता गंाव निवासी बसमतिया कुंवर के पांच असहाय बच्चों की खबर प्रभात खबर में पढ़ने के बाद भवनाथपुर स्थित सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट डीपीएस पटवाल ने अपने जवानों के साथ आपस में चंदा कर 4000 रूपये नकद, चावल व बिस्कुट बसमतिया कुंवर को दिया. सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट व जवान मंगलवार को प्रभात खबर में छपी खबर को पढ़ने के बाद कंुभी गांाव पहंुचे थे. कुंभी पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि वे इस परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों का सेवा करना पुनीत कार्य है.