योजनाओं की गुणवत्ता पर लगा सवालिया निशान
नगर पंचायत क्षेत्र में ताबड़तोड़ योजनाओं का हो रहा है क्रियान्वयन, पर गुणवत्ता की निगरानी नहीं7जीडब्लूपीएच18-इस तरह टूट गयी है नालीप्रतिनिधि,गढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत क्षेत्र में हो रही विकास योजनाओं में गुणवत्ता को लेकर भले ही अध्यक्ष द्वारा दावे किये जा रहे हों, लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और है. संवेदकों की कथित लापरवाही की […]
नगर पंचायत क्षेत्र में ताबड़तोड़ योजनाओं का हो रहा है क्रियान्वयन, पर गुणवत्ता की निगरानी नहीं7जीडब्लूपीएच18-इस तरह टूट गयी है नालीप्रतिनिधि,गढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत क्षेत्र में हो रही विकास योजनाओं में गुणवत्ता को लेकर भले ही अध्यक्ष द्वारा दावे किये जा रहे हों, लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और है. संवेदकों की कथित लापरवाही की बानगी शहर के वार्ड नंबर आठ में देखने को मिल रही है. पिछले वर्ष वार्ड नंबर आठ में लगभग पांच लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था,उसमें बीच में नाली का निर्माण अलग से कराया गया था. लेकिन नाली का स्लैब पीसीसी सड़क के संवेदक को बनाना था. लेकिन इस वर्ष नाली का स्लैब कई जगह से टूट जाने से उस रास्ते पैदल आनेजाने वालों के लिए परेशानी का शबब बन गया है.नाली की सफाई नहीं होने के कारण पूरा नाली भर गया है. बारिश होने के कारण उसमें पानी भर जाने पर गड्ढा नहीं दिखता. इसमें स्कूली बच्चों और पैदल लोगों को गिरने का खतरा काफी बढ़ गया है. बताया जाता है कि स्लैब की गुणवत्ता काफी खराब होने के कारण यह स्थिति बनी है. जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष ने रविवार को ही शहर के कई नयी योजनाओं का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता से समझौता नहीं करने की चेतावनी दी गयी थी. शिकायत की है, कार्रवाई नहीं हुई : सत्यवती देवीवार्ड पार्षद सत्यवती देवी ने कहा कि संवेदक की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि खराब गुणवत्ता को लेकर कई बार इसकी शिकायत व जांच की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.