वार्ड आठ में बदले गये जर्जर तार

7जीडब्लूपीएच8-वार्ड नंबर आठ में जर्जर तार बदलते कर्मी व वार्ड प्रतिनिधिगढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में जर्जर व पुराने बिजली के तार को मंगलवार को बदला गया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद सत्यवती देवी ने बताया कि सुशील केसरी के आवास के समीप बिजली के तार काफी पुराने व जर्जर हो चुके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

7जीडब्लूपीएच8-वार्ड नंबर आठ में जर्जर तार बदलते कर्मी व वार्ड प्रतिनिधिगढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में जर्जर व पुराने बिजली के तार को मंगलवार को बदला गया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद सत्यवती देवी ने बताया कि सुशील केसरी के आवास के समीप बिजली के तार काफी पुराने व जर्जर हो चुके थे. इसे बदलने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से लिखित मांग की गयी थी. इसी के आलोक में मंगलवार को कुछ जर्जर तारों को विभाग ने बदला. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर आठ में अभी कई जगहों पर पुराने व जर्जर तार को बदला जाना है. साथ ही बिजली के पोल के कमी के कारण लकड़ी के बली व बांस के सहारे कई स्थानों पर उपभोक्ताओं ने बिजली की तार खिंची है,जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है. उन्होंने विभाग से मांग किया है कि वार्ड आठ में शीघ्र ही बिजली के पोल उपलब्ध कराये जायें,ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

Next Article

Exit mobile version